इन दो आसान तरीकों से आप मिनटों में पता कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानें कैसे?

इन दो आसान तरीकों से आप मिनटों में पता कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानें कैसे?

इन दो आसान तरीकों से आप मिनटों में पता कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानें कैसे?PF बैलेंस का पता UMANG ऐप से भी लगा सकते हैं.



How to Check PF Account Balance: पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं. पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल कर सकते हैं.



नई दिल्ली. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको पता ही होगा कि हर महीने आपकी सैलरी से प्रोविडेंट फंड या पीएफ (Provident Fund) के नाम पर एक रकम काटी जाती है. कंपनी को पीएफ (PF) की राशि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) के पास जमा करानी होती है. ये रकम कर्मचारी रिटायर होने के बाद लेते हैं. हालांकि, नौकरी बदलते समय या फिर PF का पैसा ट्रांसफर कराते समय ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि उनके अकाउंट में कितना पैसा है.

मिस्ड काॅल और SMS से पता करें
ऐसे में अगर आप EPFO से अपना पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है- मिस्ड कॉल या फिर SMS.





मिस्ड कॉल की सुविधा

UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेंबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर

EPFO के साथ अपना डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि EPFO ने इसके लिए नंबर जारी किया हुआ है. यह टोल फ्री नंबर है.

यदि मेंबर का UAN बैंक A/C नंबर में से किसी एक के साथ आधार लिंक होता है, तो मेंबर को अंतिम अंशदान और पीएफ बैलेंस का डिटेल्स मिलेगा.


SMS की सुविधा

UAN एक्टिवेट मेंबर अपने रजिर्स्ड मोबाइल नंबर 7738299899 पर €SMS भेजकर €€EPFO से जमा राशि के बारे में जान सकते हैं.

EPFO उपलब्ध KYC जानकारी के साथ मेंबर का अंतिम पीएफ योगदान और बैलेंस डिटेल्स भेजता है.

यह सुविधा अंग्रेजी (डिफ़ॉल्ट) और हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है.

सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है€- अंग्रेजी - डिफ़ॉल्ट, हिंदी - HIN, पंजाबी - PUN, गुजराती - GUJ, मराठी - MAR, कन्नड़ - KAN, तेलुगु - TEL, तमिल - TAM, मलयालम - MAL, बांग्ला- BEN.

अंग्रेजी के अलावा किसी भी भाषा में SMS प्राप्त करने के लिए, पसंदीदा भाषा के पहले तीन कैरेक्टर्स को UAN के बाद जोड़ा जाना चाहिए.

उदाहरण के लिए, तेलुगु में SMS प्राप्त करना है तो SMS भेजना होगा तो 7738299899 पर "EPFOHO UAN TEL" लिखकर भेजना होगा.


Whatsapp में ऐड हुआ नया फीचर, अब डेस्कटाॅप यूजर्स ले सकेंगे काॅलिंग का मजा

UMANG ऐप से भी कर सकते हैं पता
PF बैलेंस का पता UMANG ऐप से भी लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें.

यदि आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई जानकारी हेतु मदद चाहिए, तो आप हमसे सहायता ले सकते हैं। कृपया अपना प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगी।

1 comment:

Tech knowledge

Feature Post,

Free CIBIL CHECK

☝ Please click above image for Free CIBIL.

Powered by Blogger.