Whatsapp पर जल्द आ रहा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर, इस तरह करेगा काम

 Whatsapp पर जल्द आ रहा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर, इस तरह करेगा काम,

Artical by = Nitin


इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) काफी समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे। लगातार इससे जुड़ी डीटेल्स सामने आती रहती हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट में Multi-Device Support की टेस्टिंग के बारे में नई जानकारी मिली है।



व्हाट्सएप की जानकारी रखने वाली वेबसाइ


ट WABetainfo के मुताबिक, व्हाट्सएप टेस्टिंग कर रहा है कि जब यह फीचर इनेबल किया जाएगा तो व्हाट्सएप कॉलिंग किस तरह काम करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग डिवाइस पर कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग पिछले हफ्ते से की जा रही है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी फीचर पर तेजी से काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

एक से ज्यादा डिवाइस पर चलेगा अकाउंट

फीचर कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही अकाउंट को एक ही समय पर चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे। खास बात है कि मेन डिवाइस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए इस फीचर का टेस्टिंग कर रही है।



फीचर कैसे करेगा काम

पुरानी कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का फीचर व्हाट्सएप के लिंक्ड-डिवाइस (Linked Devices) सेक्शन में मिलेगा। नई डिवाइस जोड़ने के लिए यूजर्स को यहां Link a New Device ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस फीचर को इनेबल या डिसेबल के लिए एक टॉगल बटन भी दिया जाएगा। साथ ही यहीं आपको कनेक्टेड डिवाइस की एक लिस्ट भी मिलेगी।

Pls Share and Follow


No comments

Tech knowledge

Feature Post,

Free CIBIL CHECK

☝ Please click above image for Free CIBIL.

Powered by Blogger.