Jio, Airtel और Vi यूजर्स कैसे पाएं e-Sim, किन फोन्स पर करेगा काम? जानें पूरा प्रोसेस

Jio, Airtel और Vi यूजर्स कैसे पाएं e-Sim, किन फोन्स पर करेगा काम? जानें पूरा प्रोसेस



इन दिनों आपने कई जगह eSIM का जिक्र सुना होगा। ई-सिम यानी इम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ही कंपनियां ई-सिम की सुविधा दे रही हैं। Google Pixel 2 ऐसे पहले स्मार्टफोन्स में से एक था, जिसमें ई-सिम का फीचर मिलता था। iPhone Xr के बाद आने वाले एप्पल मॉडल्स भी ई-सिम सपोर्ट करते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ई-सिम और आप इन्हें कैसे पा सकते हैं।



Whatsapp में ऐड हुआ नया फीचर, अब डेस्कटाॅप यूजर्स ले सकेंगे काॅलिंग का मजा

क्या है ई-सिम? e-Sim

दरअसल ई-सिम स्मार्टफोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है। यानी इसे फिजिकल सिम की तरह फोन में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां तक कि इनके लिए फोन में कोई स्लॉट भी नहीं होता। हालांकि इसमें सुविधाएं फिजिकल सिम जैसी ही मिल जाती हैं। खास बात यह है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।

INTERNET Use on Flight Mode


ये स्मार्टफोन सपोर्ट करते हैं ई-सिम

भारत में एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोराले के कुछ स्मार्टफोन्स में ई-सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है। जो एप्पल स्मार्टफोन ई-सिम सपोर्ट करते हैं उनमें- iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं।

इसी तरह गूगल के Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, और Pixel 4a स्मार्टफोन में ई-सिम का फीचर मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Motorola Razr, और Motorola Razr 5G में भी ई-सिम का फीचर है।


ऐसे पाएं Jio ई-सिम
अगर आप जियो का नया ई-सिम कनेक्शन चाहते हैं तो अपनी करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रिटेलर पर जाएं। वहां सिम पाने के लिए आपको अपना आईडी कार्ड और फोटो देना होगा। वहीं अगर आप वर्तमान सिम को ही ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहतें तो इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। हर डिवाइस के लिए अलग प्रोसेस है। अपनी डिवाइस का प्रोसेस जानने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें।
Apple iPhone
Samsung Phone
Google Pixel
Motorola Phone


नौकरीवालों खुश हो जाओ! खत्म होने को है इंतजार, PF के ब्याज का पूरा पैसा आएगा इस बार


ऐसे पाएं Vi ई-सिम
वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने वर्तमान और नए पोस्टपेड ग्राहकों को ही ई-सिम की सुविधा दे रही है।
इसके लिए आपको 199 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर एसएमएस करना होगा।
अगर आपकी ईमेल आइडी सही है तो आपको एक एसएमएस मिलेगा।
कन्फर्म करने के लिए आपको ESIMY लिखकर रिप्लाई करना होगा।
अब आपको 199 से एक और एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
सहमति मिलने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।
अब हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक करके पूरा तरीका जान सकते हैं।

ऐसे पाएं Airtel ई-सिम
एयरटेल यूजर्स को भी एसएमएस के जरिए ही QR कोड मिलेगा।
यूजर्स को 121 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर एसएमएस करना होगा।
अगर आपकी ईमेल आइडी सही है तो 121 से आपको एक एसएमएस मिलेगा।
कन्फर्म करने के लिए 1 लिखकर रिप्लाई करें।
अब आपको 121 से एक और एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
सहमति मिलने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।
अब हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक करके पूरा तरीका जान सकते हैं।


No comments

Tech knowledge

Feature Post,

Free CIBIL CHECK

☝ Please click above image for Free CIBIL.

Powered by Blogger.