WhatsApp में जुड़े 3 फीचर्स, कस्टम एनिमेटेड स्टिकर पैक्स कर पाएंगे इंपोर्ट



WhatsApp में जुड़े 3 फीचर्स, कस्टम एनिमेटेड स्टिकर पैक्स कर पाएंगे इंपोर्ट


WhatsApp animated sticker import
1/9
WhatsApp में अब थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर्स इंपोर्ट किए जा सकते हैं. इसके अलावा ऑडियो मैसेज के लिए नया एनिमेशन भी आया है और साथ ही Read Receipt में भी बदलाव किए गए हैं. 


Whatsapp में ऐड हुआ नया फीचर, अब डेस्कटाॅप यूजर्स ले सकेंगे काॅलिंग का मजा

WhatsApp animated sticker import
2/9
WhatsApp मैसेंजर के नए अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स भी जुड़े हैं. इनमें वॉयस मैसेज के लिए नए तरह का एनिमेशन भी शामिल है. इसके अलावा वॉयस मैसेज के लिए भी अब यूजर्स Receipt को डिसेबल कर सकते हैं. 


 WhatsApp: एंड्रॉयड में ऐसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज, यहां जानें तरीका
WhatsApp animated sticker import
3/9
WhatsApp के इस अपडेट के बारे में WABetainfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है. हालांकि अब तक ऐप स्टोर पर नए वर्जन का ये अपडेट नहीं आया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फीचर्स WhatsApp के 2.21.40 वर्जन में दिए गए हैं. 
 

WhatsApp animated sticker import
4/9
WhatsApp के इस वर्जन में कई छोटे बदलाव भी हैं. वॉयस मैसेज की बात करें तो यहां प्रोग्रेस बार का एनिमेशन दिया गया है. प्रोग्रेस बार वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ बढ़ता रहता है और फुल होने के बाद फिर से शुरू होता है. 

WhatsApp animated sticker import
5/9
इसी अपडेट के साथ वॉयस मैसेज के Read Receipt में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. अगर WhatsApp यूजर ने अपना Read Receipt ऑफ कर रखा है तो ऐसे में जिसने उस यूजर पर वॉयस मैसेज भेजा है उसे नहीं पता चलेगा कि वॉयस मैसेज सुन लिया गया या नहीं. 

WhatsApp custom stickers
6/9
गौरतलब है कि ये दोनों फीचर्स WhatsApp के नए iOS वर्जन के लिए हैं. यानी ये फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स को ही मिलेंगे, लेकिन बाद में इसे Android यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है. 


7/9
WhatsApp से ही जुड़ी दूसरी खबर ये है कि अब WhatsApp यूजर्स  कस्टम एनिमेटेड स्टिकर पैक को इंपोर्ट कर सकेंगे. ये फीचर फिलहाल ब्राजील में लॉन्च किया गया है. इससे पहले तक थर्ड पार्टी ऐप से एनिमिटेड स्टिकर्स इंपोर्ट नहीं किए जा सकते थे. 

WhatsApp custom stickers
8/9
नए अपडेट के बाद अब यूजर्स थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर्स को भी इंपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स स्टिकर मेकर ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद स्टिकर पैक बनाना होगा और अपनी फोटो लाइब्रेरी से फोटो या वीडियोज सेलेक्ट कर सकते हैं. 


INTERNET Use on Flight Mode

WhatsApp custom stickers
9/9
स्टिकर मेकर  (sticker.ly) ऐप आपके दिए गए इमेज, वीडियो और जीफ को मिला कर स्टिकर बना देगा. इसके बाद आपको webp फाइल मिल जाएगी जिसे आप WhatsApp पर इंपोर्ट कर सकते हैं. ये फीचर भारत और ब्राजील के लिए दिया जा रहा है. 


No comments

Tech knowledge

Feature Post,

Free CIBIL CHECK

☝ Please click above image for Free CIBIL.

Powered by Blogger.