WhatsApp: एंड्रॉयड में ऐसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज, यहां जानें तरीका



WhatsApp: एंड्रॉयड में ऐसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज, यहां जानें तरीका







WhatsApp ने कुछ सालों पहले भारतीय यूजर्स के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी चैट में भेजे गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं. हालांकि, इसके समय सीमा तय रहती है. आपको बता दें इस डिलीट किए को वापस लाने का वैसे कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है. लेकिन दूसरा तरीका जरूर है.


Whatsapp में ऐड हुआ नया फीचर, अब डेस्कटाॅप यूजर्स ले सकेंगे काॅलिंग का मजा

WhatsApp Trick


ये दूसरा तरीका iOS/iPhone यूजर्स के लिए नहीं है. एंड्रॉयड फोन्स में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स एक सिंपल ट्रिक वॉट्सऐप पर डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ पाएंगे. हालांकि, ध्यान रहे ये कोई ऑफिशिलयल तरीका नहीं है, बल्कि यूजर्स को ऐसा करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करना होगा. आइए जानते हैं इस तरीके के बारे में.

WhatsApp Trick




ऐसे पढ़ें डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज:

- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और WhatsRemoved+ नाम के थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करें.

इन दो आसान तरीकों से आप मिनटों में पता कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानें कैसे?


WhatsApp Trick




- WhatsAppRemoved+ ऐप का साइज 4.90MB है. जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाए, फिर इसे ओपन करें और टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें.

- फिर ऐप आपसे उन ऐप्स को सेलेक्ट करने के लिए कहेगा, जिनके नोटिफिकेशन्स आप चाहते हैं कि ऐप सेव करे.

नौकरीवालों खुश हो जाओ! खत्म होने को है इंतजार, PF के ब्याज का पूरा पैसा आएगा इस बार

WhatsApp Trick


- यहां आपको वॉट्सऐप को सेलेक्ट करना होगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद WhatsRemoved+ ऐप पूछेगा कि क्या उसे फाइल सेव करे या नहीं. यहां आप अपनी पसंद का ऑप्शन सेले=क्ट कर सकते हैं. इसके बाद ऐप एक ऐसे पेज पर आपको ले जाएगा, जहां सभी डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज नजर आएंगे.

INTERNET Use on Flight Mode

WhatsApp Trick


आप इसका प्रैक्टिकल विडियो भी देख सकते हे | निचे दिये गये लिंक पर TUCH करके |
youtube विडियो
  LINK




- यहां आपको स्क्रीन के टॉप में डिटेक्टेड ऑप्शन के बगल में दिखाई दे रहे वॉट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

- जैसे ही ये ऑप्शन इनेबल होगा आप सभी डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज पढ़ पाएंगे. डिलीट किए गए मैसेज ऐप में वॉट्सऐप ऑप्शन के अंदर नजर आएंगे.




WhatsApp Trick


ध्यान रहे थर्ड पार्टी ऐप्स काफी ऐड्स से भरे रहते हैं. आमतौर पर ऐसे ऐप्स यूजर डेटा भी कलेक्ट करते हैं. ऐसे में अगर आपके प्राइवेसी ज्यादा जरूरी है तो ऐप का इस्तेमाल अपने रिस्क पर करें. 

No comments

Tech knowledge

Feature Post,

Free CIBIL CHECK

☝ Please click above image for Free CIBIL.

Powered by Blogger.