चौधरी साहब दिल्ली बाद मे आये पहले उनका इस्तीफा PMO पहुंच चुका था।

चौधरी साहब दिल्ली बाद मे आये पहले उनका इस्तीफा PMO पहुंच चुका था। 

#किस्सा
#चौधरी_की_चौधराहट_का
#चौधरी_साहब_की_जीवटता_का






1999 के चुनाव में चौधरी साहब ने सोमपाल को पराजित किया था और बाद में चौधरी साहब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि मंत्री बन गये थे। 
हुआ यूं कि 2002 में जब तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में बड़ी रैली की थी, तो उसे समर्थन देने के लिए चौधरी साहब हैदराबाद चले गए थे, क्योंकि चौधरी साहब खुद छोटे राज्यों के पैरोकार थे!


चौधरी अजित सिंह बहुत शान्त स्वभाव के , छलबल कूटनीति से दूर , बेदाग छवि के किसान नेता थे ।

तो ये बात तत्कालीन केन्द्रीय सरकार के लोगो को नगवार गुजरी क्योंकि रैली अटल सरकार को घेरने के लिए ही थी, और चौधरी साहब रैली मे मुख्य अतिथि थे! 
तब तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने जब उनसे फोन पर इस पर एतराज जताया तो अजित सिंह ने हैदराबाद से ही अपना इस्तीफा भेज दिया।
कहते है कि चौधरी साहब दिल्ली बाद मे आये पहले उनका इस्तीफा PMO पहुंच चुका था। 


ऐसे थे हमारे चौधरी साहब

नितिन सिरोही 

No comments

Tech knowledge

Feature Post,

Free CIBIL CHECK

☝ Please click above image for Free CIBIL.

Powered by Blogger.